कुलदेवीकथामाहात्म्य

 यह शोधपूर्ण ग्रंथ शोध छात्रों के उपयोग हेतु अनेक खण्डों में तैयार होगा। प्रथम खंड तैयार हो गया है। इसमें अम्बामाता (अम्बाजी), आशापूरामाता (नाडोल), करणीमाता (देशनोक), कैलामाता (करौली), जीणमाता (जीणधाम), दधिमथीमाता (गोठ-मांगलोद), सच्चियायमाता (ओसियाँ), सुन्धामाता (जालौर), हिंगलाजमाता (फतेहपुर-शेखावाटी) की कथाएँ हैं। जिन खण्डों का रचनाकार्य जारी है  उनकी वर्णानुक्रम से सूची इस प्रकार है-
1. अग्रवाल समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
2. ओसवाल समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
3. कायस्थ समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
4. खण्डेलवाल वैश्य समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
5. गौड़ समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
6. जाट समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
7. भार्गव समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
8. पारीक समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
9. माहेश्वरी समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
10. मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
11. राजवंशों की कुलदेवियों की कथाएँ।
12. विजयवर्गीय समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
13. सारस्वत समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
14. सिखवाल समाज की कुलदेवियों की कथाएँ।
    Blogger Comment
    Facebook Comment