Maheshwari Devi - The power of Maheswar |
सप्तमातृका में से एक माहेश्वरी माता महेश (शिव) की शक्ति है। माहेश्वरी देवी को शंकरी, रुद्राणी, रुद्री, शिवा, महेशी नाम से भी जाना जाता है जो शंकर, रूद्र शिव और महेश से सम्बद्ध हैं। गौर वर्ण की तथा त्रिनेत्री माहेश्वरी देवी अपने हाथों में त्रिशूल (trident), डमरू (drum), पानपात्र (drinking vessel), अक्षमाला (a garland of seads), परशु तथा कपाल (skull-bowl) धारण करती है। इनकी सवारी नन्दी (the bull) है। घुंघराले बालों वाली इस देवी के माथे पर चन्द्रमा सुशोभित है। भगवान शिव के ही सामान अपने गले तथ सिर पर सर्प धारण करती हैं।
0 comments:
Post a Comment
मिशन कुलदेवी से जुडने के लिये आपका धन्यवाद