नागौर जिले में मेड़ता से लगभग 20-22 कि.मी. दक्षिण में स्थित भवाल एक गाँव है । यहाँ पर विक्रम संवत् की 21वीं शताब्दी के लगभग निर्मित महाकाली का एक प्राचीन मन्दिर है । इस मन्दिर के शिलालेख से पता चलता है कि विक्रम संवत् 1380 की माघ बदी एकादशी को इस मन्दिर का निर्माण हुआ था । महाकाली भवालमाता के नाम पर ही इस कस्बे का नाम भवाल पड़ा । लोगो की परम्परा के अनुसार इस देवी को मदिरा का भोग चढ़ाया जाता है । लोकविश्वास के अनुसार यह देवी जिस भक्त पर प्रसन्न होती है उसी का भोग ग्रहण करती है ।
Bhuwal Mata |
Bhuwal Mata Temple |
Bhuwal Mata Temple |
Lord Ganesha Idol (Bhuwal Mata Temple) |
Bhuwal Mata Temple |
0 comments:
Post a Comment
मिशन कुलदेवी से जुडने के लिये आपका धन्यवाद