|
Khunkhar Mata, Toshina-Nagaur |
खूंखर माता का मन्दिर नागौर जिले के तोषीणा गांव में है। यह नागौर से 50 कि. मी. की दूरी पर तथा डीडवाना (उपकाशी) तहसील से 28 कि. मी. की दूरी पर स्थित है। पौराणिक दन्त कथाओं से ज्ञात होता है कि इस स्थान का प्राचीन नाम थल था। सेठ तोषाशाह तोषनीवाल के 1139 ई. में आगमन के पश्चात इस गांव का नाम तोषीणा पड़ा।
तोषीणा पहुँचने के लिए मार्ग
जयपुर-जोबनेर-नावा-कुचामन-तोषीणा : 160 कि.मी.
जयपुर-परबतसर-किशनगढ़-कुचामन-तोषीणा : 230 कि.मी.
अजमेर-परबतसर-कुचामन-तोषीणा : 136 कि.मी.
मकराना-तोषीणा : 31 कि.मी.
सालासर-लाडनूँ -डीडवाना-तोषीणा : 70 कि.मी.
बीकानेर-नागौर- छोटी खाटू-तोषीणा : 200 कि.मी.
|
Khunkhar Mata Temple, Toshina-Nagaur |
About
Sanjay Kumar Sharma
A Blogger working to illuminate Indian heritage and culture.
0 comments:
Post a Comment
मिशन कुलदेवी से जुडने के लिये आपका धन्यवाद