Ashapura Mata Nadol |
लखनसी या लक्ष्मण नामक चौहान शासक द्वारा नाडौल में आशापूरा देवी का भव्य मन्दिर बनवाया गया जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं । आशापूरा गाँव की एक पहाड़ी पर देवी आशापूरा का प्राचीन स्थल है जँहा देवी को मीठा भोग लगता हैं । भाद्रपद और चैत्रमास की अष्टमी को विशेेष उत्सव होता है । सैकड़ो वर्षों से आशापूरादेवी की बहुत मान्यता है । विग्रहराज द्वितीय ने अपने सैन्य अभियान के समय भड़ौच में आशापूरा का मन्दिर बनवाया था । सोमेश्वर और पृथ्वीराज तृतीय के सिक्कों पर "आशावरी" शब्द उत्कीर्ण मिलता हैं ।
जालौर से 40 की. मी. दूर मोदरा गाँव में भी आशापूरामाता का भव्य और प्रसिद्ध मन्दिर है । इस मन्दिर में विक्रम संवत 1532 का एक शिलालेख विध्यमान है जिससे ज्ञात होता है की यह आशापूरा देवी का मन्दिर था वर्तमान में ये देवी महोदरीमाता (बड़े पेट वाली देवी) के नाम से प्रसिद्ध है । जालौर के सोनगरा चौहान की शाखा नाडौल से उठकर ही जालौर आयी थी ।
Ashapura Mata Nadol, The Temple of Ashapura Mata, Aashapura Devi Nadol, Aashapura Mata Nadol, Ashapura mata the kuldevi of Chauhan dynasty of Shakambhari, Shakambhari ke chauhan rajvansh ki kuldevi Ashapura mata, Ashapura mata temple at Modran in Jalore, Ashapura Mata Mandir Modran Jalore, Ashapura Devi Mandir Modran Jalore, Ashapura Devi Temple Nadol, Ashapura Mata Mandir Nadol Pali Rajasthan, Ashapura Mata Temple made by Chauhan King Laxman. Nadol ki Ashapura mata, Nadol ki Ashapura devi, Asawari Mata Mandir Nadol Rajasthan, Ashapura Mata in Hindi, Mahodari Mata
Jai Ashapura Mata... Jai Nadol ki Maiya
ReplyDelete