"जब अंग्रेज हुआ माता का भक्त" - Miracle of Padhay Mata

Miracle of Padhay Mata - When a Britisher became devotee (जब अंग्रेज हुआ माता का भक्त)
प्रतीकात्मक चित्र 
       पाढ़ाय माता के चमत्कार के सम्बन्ध में एक कथा यह है कि इस इलाके में एक अंग्रेज अफसर आया था। वह देवी-देवताओं आदि के अस्तित्व को नहीं मानता था। एक बार नमक की झील में पानी ही पानी भर गया। झील से पानी निकालने की प्रक्रिया निरन्तर कई दिनों तक चलती रही। किन्तु जितना पानी रोज झील से निकाला जाता था उतना ही पानी सुबह फिर झील में भर जाता था। ऐसा कई दिनों तक चलता रहा। एक दिन वह अंग्रेज अधिकारी इधर से जा रहा था । उसे 8-9 साल की एक बालिका मिली । उस बालिका ने उस अंग्रेज अफसर को आवाज लगाई तथा कहा 'अभी तेरे समझ में आई की नहीं '। अंग्रेज अफसर उस बालिका के कथन के रहस्य को नहीं समझ सका, किन्तु उसका सहायक जो हिन्दू था, माता के कहे गये रहस्यपूर्ण वाक्य का अर्थ समझ गया तथा उसने अंग्रेज अफसर से कहा यह आदिशक्ति है, उसके वरदान से ही यहां नमक की खान बानी है,आपने इसकी स्तुति नहीं की, इसके हाथ नहीं जोड़े, यही कारण है कि झील से पानी नहीं निकल पा रहा है । 'आप माता के अस्तित्व को स्वीकार करते हुए उस परम आद्याशक्ति भगवती के प्रति आस्था प्रकट करते हुए उनसे प्रार्थना करें । भगवती भक्तों के मनोरथ को अवश्य पूर्ण करती हैं ।' अंग्रेज अधिकारी ने माता की स्तुति की । इसके बाद झील का पानी स्वतः ही अपने आप सूख गया । अंग्रेज ने इस अदभुत चमत्कार को देखकर मंदिर में, मंदिर के बाईं ओर अपनी श्रद्धा के प्रतीकस्वरूप एक बरामदा बनवाया जिसका शिलालेख भी है । बरामदा अभी भी ठीक दशा में है ।
<< पिछला 
Share on Google Plus

About Sanjay Kumar Sharma

A Blogger working to illuminate Indian heritage and culture.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. Padhay Mata ki Jai.. Jai Maa Padha devi...

    ReplyDelete

मिशन कुलदेवी से जुडने के लिये आपका धन्यवाद